मथुरा, नवम्बर 11 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। इससे खाद्य विक्रेताओं में खलबली मची रही। खाद्य विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह के नेतृत्व में दलवीर सिंह, भरत सिंह, अरूण कुमार एवं रीना शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दो दिन में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु नौहझील स्थित पनीर निर्माण इकाई से पनीर का एक नमूना, बाजना स्थित पनीर निर्माण इकाई से एक पनीर का व एक क्रीम नमूना तथा महोली रोड स्थित डेयरी से पनीर एवं घी का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...