बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- गुलावठी, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने टाटा ब्रांड के नाम से नकली नमक के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली टाटा नमक बेचने वाली दो दुकानों पर छापे मारे, जहां से बड़ी मात्रा में नकली टाटा ब्रांड नमक बरामद किया गया। छापे मारी में एक दुकान से 900 नकली टाटा ब्रांड और दूसरी दुकान से 35 नकली नमक के पैकेट बरामद किए हैं। दुकानदार बाजार में लोकल नमक को टाटा साल्ट नमक की पैकिंग में पैक कर लोगों को बेचते थे। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच के लिए दो नमूने ले लिए गए हैं। नकली टाटा नमक बेचने के मामले में टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों ने आरोपी दुकानदार पवन सिंह और प्रेमचंद के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...