रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। खाद्य विभाग की टीम ने छापामार अभियान चलाकर चमरपुरा में इन्तजार की मिठाई की दुकान से मावा एवं बूंदी का लड्डू ,लियाकत की मिठाई की दुकान से बर्फी व छेना मिठाई, गंगापुर में नजीर अहमद की दुकान से मिर्च पाउडर व बेसन का ,सोनू की दुकान से रिफाइन्ड सोयाबीन तेल और किशमिश, केमरी स्थित नाजिग से दूध, चिस्ती डेयरी के बच्चन बाबू से मावा और दूध का एक एक सैंपल लिया। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, शाहबुद्दीन दोस्त, राहुल शुक्ला, धर्मपाल सिंह, देवकान्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...