हरिद्वार, मई 31 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई कर शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया हरिहर में अम्बिका ट्रेडर्स पर छापेमारी की। टीम ने निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता की मौजूदगी में पानी के सैंपल लेकर 120 बोतलें सील कर जब्त कर ली। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन तथा योगेन्द्र पाण्डेय ने छापेमारी की। शिकायतकर्ता अशोक झा ने घर पर उपयोग में लाए गए पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर की तीन बोतलें पेश की गईं। इन बोतलों से दुर्गंध आ रही थी। टीम ने निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता की मौजूदगी में पानी के सैंपल लिए और 120 बोतलें को मौके पर ही सील कर जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...