देहरादून, सितम्बर 24 -- रुड़की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भगवानपुर के झाड़ियां फतेहपुर में तीन मावा भट्ठियों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़ा है। जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है। साथी मावे के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। उत्तराखण्ड के देहरादून में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान लगभग 1.5 कुंटल मावा मिला है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। टीम ने कादिर की मावा भट्टी से 05-05 किलो के 12 मावे के पॉलीथीन पैकेट जब्त किए है। जिनमें कुल 60 किलो खुला मावा था। मावा मालिक ने पूछताछ में बताया कि मावा दूध पाउडर और वनस्पति घी से बनाया गया था। मावा निर्माण स्थल पर गंदगी पाई गई और पेड़ों की पत्तियों को जलाकर मावा बनाया ...