हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग और आपूर्ति विभाग की टीम ने शनिवार को चिडि़यापुर से लेकर कांगड़ी तक विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों होटल, ढाबों आदि का निरीक्षण कर छापामारी की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि हाईवे पर स्थित होटल और ढाबों में खाने की गुणवत्ता, साफ सफाई, फूड लाइसेंस चेक किए गए। इसमें तीन प्रतिष्ठानों में साफ सफाई की उचित व्यवस्था न पाले जाने पर एवं खुली खाद्य सामाग्री पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। तैयार खाद्य सामाग्री में बदबू पाए जाने पर चावल एक भिगोना एवं खली मिक्स सब्जी को मौके पर ही नष्ट करामा गया। तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कुल पांच घरेलू गैस सिलिकर उपयोग में पाये जाने पर उन्हें मौके पर ही कब्जे में लिये गया। इस अवसर पर दोनों विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ह...