संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की। दुकानों से पांच सामानों के नमूने सील कर जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-द्वितीय सतीश कुमार के नेतृत्व में दीपावली व भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य-पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थ पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत खलीलाबाद तहसील के बखिरा कस्बा स्थित श्रीश्याम स्वीट्स से पनीर का एक नमूना व मनमोहन किराना स्टोर से एक-एक नमूना बेसन, सोयाबीन, रिफाइंड तेल का संग्रहीत किया गया। मेंहदावल तहसील के कस्बा लोहरसन में अब्दुल मुस्तफा किराना स्टोर से एक सैंपल शुद्ध प्लस प...