चम्पावत, मार्च 5 -- होली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय होगा। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने मिठाई की दुकान और जनरल स्टोर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार सैंपल जांच के लिए भेजे। चम्पावत में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी के नेतृत्व में दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने एक दर्जन मिठाई की दुकान और जनरल स्टोर में चेकिंग की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान गुजिया, खोया, पापड़ और तेल के सैंपल जांच के लिए भेजे। टीम ने दुकानदारों को एक्सपायरी सामान अलग रखने, मिलावट से बचने, स्थानीय खोये का उपयोग करने के निर्देश दिए। रेस्टोरेंट में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...