संभल, अगस्त 31 -- खास सुरक्षा विभाग की टीम में शनिवार की दोपहर माया वाली स्थिति बीकानेर रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। इस दौरान काफी चीज एक्सपायरी मिली। टीम ने रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस जारी किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दोपहर तीन बजे मझावली स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट पर छापा मारी करने पहुंची। टीम को मौके पर किचन एवं स्टोर रूम में साफ़ सफाई संतोष जनक नहीं मिली। साथ ही काजू पैकेट मार्च 2025 में एक्सपायर्ड, ऑरेगैनो पैकेट मई 2025 में एक्सपायर्ड, टॉप्स विनेगर की 12 बॉटल जो अप्रैल 2025 में एक्सपायर्ड थी, रखी हुई मिली । जिनको जनहित में तत्काल नष्ट कराया गया। इसके अलावा अरहर दाल में रंग की मिलावट एवं पनीर में अपमिश्रक की मिलावट के दृष्टिगत नमूना लेकर जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम एवं नियमों के उल्लंघन के तहत रे...