हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रशासन, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को हल्द्वानी बस स्टैंड के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने रेस्टोरेंट, मिठाई और किराना दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने एक स्थान पर एक्सपायरी सामान, दूसरी जगह गंदगी मिलने पर कार्रवाई की। वहीं दो रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के संचालन होने पर मुकदमे दर्ज किए। कुल आठ प्रतिष्ठानों का चालान कर Rs.9100 रुपये जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, खाद्य सुरक्षा संजय सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...