एटा, जुलाई 12 -- खाद्य आयुक्त डा. चमनलाल ने बताया कि शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जलेसर क्षेत्र के नगला चंदन की कुमार माधव डेरी पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने यहां से पनीर, मिश्रित दूध, क्रीम एवं घी का एक-एक नमूना लिया है। जलेसर की बजरंग डेरी से एक गाय का दूध का नमूना लिया गया। जलेसर की बृजराज डेरी के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई में मिश्रित दूध, अज्ञात अपमिश्रक का सैंपल लिया गया है। जलेसर की दुर्गा डेरी से एक मिश्रित दूध, कुंजलपुर के सतेन्द्र सिंह के यहां से पनीर, घी और क्रीम का एक-एक, संजय सिंह डेरी से मिश्रित दूध का एक, सुनील डेरी जलेसर पर एक मिश्रित दूध का सैंपल भरा गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार हुई छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 13 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये हैं। कार्रवाई के ...