महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। संयुक्त व्यापारी मोर्चा के बैनर तले व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसका नेतुत्व संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने किया। संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिना पूर्व सूचना के छापेमारी करता है और छोटे दुकानदारों से अनावश्यक दस्तावेज मांगे जाते हैं। इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि दुकानदारों को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है। व्यापारियों ने मांग की कि अधिकारियों की अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जाए और छोटे व्यापारियों को राहत दी जाए।...