हरिद्वार, सितम्बर 24 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को बहादराबाद और भगवानपुर के क्षेत्र में तीन मावा भट्ठियों पर छापेमारी कर 1.4 कुंतल संदिग्ध पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट करा दिया। इस अवैध मावे का निर्माण दूध पाउडर और वनस्पति घी से किया गया था। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि खाद्य कारोबारी कादिर अली की मावा भट्टी से 5-5 किलो के 12 मावे के पॉलीथीन पैक्ड पैकेट निर्माण स्थल से जब्त किए। इनमें कुल 60 किलो खुला मावा था। मावा मालिक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने दूध पाउडर और वनस्पति घी से मावे का निर्माण किया है। मावा निर्माण स्थल पर गंदगी मिली। साथ ही पेड़ों की पत्तियों को जलाकर मावे का निर्माण किया जा रहा था। बताया कि मावे का एक सैंपल लेकर शेष मावे को नष्ट करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...