हापुड़, जून 26 -- गांव समाना में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीन ने मिठाई समेत दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। टीम की कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गांव समाना में भूपेंद्र की मिठाई की दुकान पर पहुंचकर बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजे है। वहीं राजीव शर्मा की दुकान से सौंफ और सरसों के तेल के नमूना लिया गया है। वहीं 135 लीटर सरसों के तेल को जिसकी बाजार में कीमत 18 हजार रुपये है। उसको सीज किया गया है। उन्होंनें बताया कि टीम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी हाल में नकली और मिलावटी सामान बेचने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर पंकज कुमार, राम प्रकाश गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...