बुलंदशहर, अगस्त 26 -- खुर्जा, संवाददाता। क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक फूड फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां अवैध रूप से पैक हो रहे ब्रांडेड तंबाकू को टीम ने रुकवाया। साथ ही तम्बाकू कंपनी को मामले की जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त वीके सिंह ने बताया कि फूड फैक्ट्री में तम्बाकू बनाने की सूचना मिली थी। जिस पर जीटी रोड स्थित नवीन फल एवं सब्ज़ी मंडी के निकट नमकीन फूड बनाने की एक फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। जहां पर केमिकल युक्त तंबाकू की पैकिंग चल रही थी। फैक्ट्री का लाइसेंस फूड आइटम जिसमें कचरी, नमकीन आदि खान-पान के उत्पाद बनाने के लिए विभाग में रजिस्टर्ड है, लेकिन यहां नमकीन की जगह केमिकल युक्त तंबाकू की पैकिंग की जा रही थी। लेबल की जांच के लिए उसपर लिखे पते पर कॉल करके जांच की गई। जिसमें पता चला कि...