दुमका, जुलाई 19 -- दुमका। प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को अहले सुबह में दुमका शहर के प्राइवेट बस पड़ाव से 100 किलो नकली पनीर को जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में की गई है। नकली पनीर की पहले जांच की गई है। जांच में पाया गया कि सभी पनीर नकली है और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। टीम ने सभी पनीर को जब्त किया और कार्यालय में लाकर केमिकल डालकर नष्ट कर दिया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि बिहार से नकली पनीर के दुमका में पहुंचने की लगातार सूचना मिल रही थी। सुबह में भी दुमका के प्राइवेट बस पड़ाव में बिहार के पटना से नकली पनीर पहुंचने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे पूरी टीम के साथ प्राइवेट बस पड़ाव के पहुंचे। बस पड़ाव में बस से उतारकर नकली पनीर को ए...