पीलीभीत, सितम्बर 21 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नवरात्र और दशहरा को लेकर आम जनता को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने को विशेष अभियान चलाकर सैंपल भरे और जांच को भेज दिए। प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिष्ठान पर चेकिंग कर सैंपल भरे। टीम ने शाहजी किराना स्टोर खुदागंज, होली चौराहा पीलीभीत से किशमिश, मिल्क हॉकर रामलीला रोड निकट रेलवे फाटक पीलीभीत से गाय का दूध, मिल्क हॉकर तखान पीलीभीत से मिश्रित दूध, देव किराना स्टोर नखासा पीलीभीत से बेसन, निर्माण इकाई नखासा पीलीभीत से सरसो तेल, मिल्क हॉकर आयुर्वेदिक कालेज रोड पीलीभीत से मिश्रित दूध, मिल्क हॉकर रामलीला रोड निकट रेलवे फाटक पीलीभीत से भैंस का दूध सैंपल भरा। इन सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। प्रभारी सहायक आयुक्त न...