हापुड़, मई 15 -- पिलखुवा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बुधवार की दोपहर को नगर की रेलवे रोड पहुंची और दुकानों पर गर्मी में बिकने वाले सामानों की चेकिंग कर उनके सैंपल लिए है। टीम की कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि समय समय पर अभियान के तहत दुकानों को चेक किया जाता है। इस दौरान दो फैक्ट्रियों से आईस्क्रीम के सैंपल लिए गए है। वहीं एक दुकान और उसके गोदाम से कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लिए गए है। कोल्ड ड्रिंक के गोदाम पर लगी मशीन बंद मिली थीं। वहीं कुछ पुरानी कोल्ड ड्रिंक की बोतले मिली हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम मालिक ने मशीन बंद होने के पीछे लाइसेंस को दोबारा रिन्यू कराने की बात की है। जिसके चलते मालिक को चेतावनी दी गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। किसी भी हाल में लापहरवाही बर्दाश्त नहीं की ...