कौशाम्बी, मार्च 11 -- सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सचल दल ने सोमवार को भरवारी बाजार में छापेमारी किया। इस दौरान टीम के 458 किलोग्राम रंगीन कचरी बरामद किया। टीम की छापेमारी से रंगीन खाद्य पदार्थ बेंचने वालों में हड़कम्प मच गया है। सोमवार को छापेमारी के दौरान टीम के निशाने पर होली के दौरान प्रयोग में लाये जाने रंगीन खाद्य पदार्थ रहे। टीम ने भरवारी में मनोज कुमार के यहां से रंगीन कचरी का नमूना संगृहीत किया। इस दौरान लगभग 18320 रुपये मूल्य की 458 किलोग्राम रंगीन कचरी जब्त की गई। भरवारी स्थित एक दुकान से खोया का नमूना भी लिया गया। सैनी स्थित किराना दुकान से सरसो का तेल व चिप्स का नमूना संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है...