उरई, जुलाई 30 -- कालपी, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय छौंक की छात्राओं को खाद्य पदार्थो मे साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने वहां की रसोई से नमूने भी लिए है। खाद्य पदार्थों मे मिलावट व सड़े गले पदार्थो का सेवन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है जिसके चलते शासन ने बाजार में मिलावट व नुकसानदेह खाद्य वस्तुओ पर नजर बनाए रखने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का गठन किया है जिसके सदस्य लोगों को जागरूक कर खराब खाद्य पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही भी करती है। इसी के चलते मंगलवार को विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी डा जतिन कुमार की अगुआई में टीम ने मोबाइल वैन के जरिये छौंक स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम सदस्यों ने उन्हे उससे होने वाले नुकसान ...