पीलीभीत, मार्च 5 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य राम अवतार सिंह के निर्देशन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई कर नमूना लिए गए। टीम ने लाला मंशाराम स्वीट्स स्टेशन रोड से खोवा, श्याम स्वीट्स चौक बाजार से पनीर, ठाकुर मिष्ठान भंडार निकट बेलों का चौराहा से छेना रसगुल्ला, बांसुरी स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट आसाम चौराहा से खोवा, विजयपाल मिल्क हॉकर बेलों वाला चौराहा से मिश्रित दूध, इमरान बेग किराना स्टोर निकट माना मियां की मजार पीलीभीत से बेसन, नवरत्न स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट स्टेशन रोड छतरी चौराहा से छेना मिठाई, टेस्टी दूध डेयरी बेलों का चौराहा पीलीभीत से मिश्रित दूध, गुरुनानक स्वीट्स चौक बाजार से गुलाब जामुन का नमूना भरा गया। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया ...