बागपत, जुलाई 16 -- मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत यज्ञदत्त आर्य ने कांवड़ मार्ग के किनारे लगी खानपान की दुकानों भड़ल,दाहा, पुसार,कान्हड़, शाहजहांपुर, बिजरोल,दोघट, किशनपुर बराल आदि स्थानों पर स्वच्छता परखी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत यज्ञदत्त आर्य ने बताया कि भड़ल में एक ढाबा संचालक के पास स्वच्छता न मिलने पर उसे सख्त हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...