हरिद्वार, जुलाई 2 -- जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बहादराबाद से धनौरी तक कांवड़ पटरी मार्ग पर स्थित कुल 21 स्थाई एवं अस्थाई दाबों, भोजनालयों, होटलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में छह खाद्य प्रतिपठानों में फूड लाइसेंस नहीं पाये जाने पर मौके पर नोटिस दिया गया। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखाड डॉ. राजेश कुमार एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर विभाग की टीम ने कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण कर छापेमारी की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ खाद्य सुरसा अधिकारी दिलीप जैन, योगेन्द्र पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद टमटा एवं पवन कुमार ने बहादराबाद से धनौरी तक कांवड़ पटरी मार्ग पर स्थित कुल 21 स्थाई एवं अस्थाई दाबों, भोजनालयों, होटलों का निरीक्षण किय...