पीलीभीत, फरवरी 21 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल ने जिले में मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियन चलाकर नमूना भरने का काम किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों प्रेम कुमार यादव, अनंत स्वरूप की टीम ने प्रतिष्ठानों पर चेकिंग कर नमूना भरे। टीम ने न्यू फ्रूट कंपनी नवीन मंडी स्थल पीलीभीत से खजूर, अंसारी फ्रूट एंड वेजीटेवल कंपनी नवीन मंडी स्थल पीलीभीत से बैगन, विजय ट्रेडर्स छोटा खुदागंज पीलीभीत से केक, रेहान एंड कंपनी नवीन मंडी स्थल पीलीभीत से हरी मिर्च, नदीम एंड संस चुंगी माल गोदाम पीलीभीत से वैज एगलैस मेयोनीज, अमित टी स्टाल रोडवेज बस स्टैंड के सामने पीलीभीत से पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर, साजिद अली एंड संस नवीन मंडी स्थल पीलीभीत से पालक का नमू...