पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से आगामी दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम ने विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य सेकेंड स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शान्तनु कुमार, प्रेम कुमार यादव एवं सतीश कुमार आदि ने छापामार कार्यवाही कर नमूने लिए। टीम ने श्यामलता फूड इण्डस्ट्रीज, बमरौली रोड, रामपुर अमृत, बीसलपुर, पीलीभीत से कांटिनेंटल सॉस, राठौर ट्रेडर्स स्टेशन रोड बरखेडा से रिफाइंड सोयाबीन आयल, रमेश मिष्ठान भण्डार बाईपास रोड जहानाबाद, पीलीभीत से बर्फी, कमाल स्वीट्स एण्ड कन्फैक्शनरी, सितारगंज रोड अमरिया, पीलीभीत से छेना रसगुल्ला, किराना स्टोर, बण्डा रोड बिलसण्डा, पीलीभीत से नमकीन, ...