पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पीलीभीत। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से दुकानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां से खाद्य पदार्थों से नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए गए चार प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों सतीश कुमार, शांतनु कुमार, प्रेम कुमार ने छापामार कार्रवाई करते हुए रामचंद्र पुत्र कंधई लाल गांव टिहरी के वर्मा मिष्ठान भंडार मानपुर तिराहा बीसलपुर से बरफी, सत्यपाल पुत्र राम भरोसेलाल भोपतपुर मिष्ठान भंडार दौलतपुर रोड बरखेड़ा से सोनपापड़ी व राहत पुत्र करामत उल्ला मोहल्ला ग्यासपुर के राहत मिष्ठान भंडार ईदगाह चौराहा बीसलपुर से छेना रसगुल्ला के नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विकास बाबू पुत्र बाबूराम के प्रतिष्ठान...