पीलीभीत, मार्च 4 -- डीएम के निर्देश पर होली त्योहार पर आम जनता को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शान्तनु कुमार, अनन्त स्वरूप एवं प्रेम कुमार यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर नमूना लिया, जो जांच के लिए भेज दिया गया। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने ओमकार स्वीटस घुघचाई पूरनपुर में पनीर, मेघा स्वीट्स एंड फास्ट फूड कॉर्नर हबीबगंज गौटिया पूरनपुर में बर्फी, अली कोल्ड ड्रिंक शेरपुर रोड पूरनपुर में नेचुरल ड्रिंकिंग वॉटर, जाईद किराना स्टोर साहूकारा लाइन पर पूरनपुर से घी, गुप्ता स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी घुघचाई पूरनपुर से बर्फी और नानक स्वीट्स जरा कोठी पूर...