हरिद्वार, जून 25 -- कांवड़ मेले से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर अवैध सोडा प्लांटों का भंडाफोड़ किया है। ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे सोडा प्लांट में गंदगी के बीच केमिकल मिलाकर शिकंजी बनाने वाले सोडे की बोतलें तैयार की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्लांट के लाइसेंस को मौके पर ही निरस्त कर दिए। सोडे के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेजे और प्लांट को बंद करा दिया। इसके अलावा निर्मला छावनी में भी बिना लाइसेंस के चल रहे एक सोडा प्लांट को बंद कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...