बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खुर्जा क्षेत्र के गांवों में छापेमारी कर पनीर, दूध, घी आदि के नमूने लिए हैं। एक फैक्ट्री में छापेमारी की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर खुर्जा तहसील के ग्राम समसपुर स्थित लव डेयरी एण्ड मिल्क प्रोड्क्टस पर छापेमारी की गई। मौके पर डेयरी मालिक समयपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह रावत मौजूद मिले। प्रतिष्ठान में पनीर, दूध, घी इत्यादि खाद्य पदार्थ मौजूद थे। मानक के अनुरूप न होने के सन्देह होने पर यहां से पनीर, दूध व घी के कुल 03 नमूने लिए गए। इसके बाद नेत्रपाल पुत्र तुलसी, ग्राम भिंडौर, पोस्ट-फिरोजपुर की पनीर निर्माण इकाई पर छापेमारी की गई। टीम को देखते...