गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने शुक्रवार को रायडीह और मांझाटोली के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान मेसर्स मिथिला स्वीट्स एंड होटल, विनोद कुमार गुप्ता,उमेश साहू, अक्षय जनरल स्टोर और तुलसी होटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कोटपा अधिनियम- 2003 के तहत Rs.1700 रूपये का चालान काटा गया और पनीर का नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला नामकुम रांची भेजा गया।खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि खराब गुणवत्ता की मिठाई या खाद्य सामग्री मिलने पर तुरंत फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से शिकायत करें। साथ ही सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में इस ऐप का क्यूआर कोड प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उपभोक्ता सीधे शिकायत दर्ज कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...