सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- त्योहारी सीजन आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की नींद टूटने लगी है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल ने गांव ताजपुरा में छापेमारी कर दो दुकानों से 6 नमूने लेते हुए 435 किग्रा मिलावटी मिठाइयों को नष्ट कराया है। टीम ने सभी नमूने राजकीय। खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिए है। शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार टीम के साथ हाईवे पर स्थित गांव ताजपुरा पहुंचे तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर फरार हो गए। टीम ने सबसे पहले अकरम मिष्ठान भंडार के यहां छापेमारी करते हुए दो नमूने लिए और 180 किग्रा मिलावटी मिठाई को कब्जे में ले लिया। दूसरी कार्रवाई शफात पुत्र इस्तखार मिष्ठान निर्माण एवं विक्रय केंद्र पर की गई। यहां से टीम ने खोया, काला रसगुल्ला, सफेद रसगुल्ला बालूशाही के...