हापुड़, जुलाई 4 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बृहस्पतिवार को जनपद में विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो स्थानों से पनीर के नमूने लिए। जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। वहीं, नेशनल हाईवे 09 पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दुकानदारों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान हापुड़ के गांव रामपुर में स्थित विजय कुमार की दुकान से पनीर का नमूना लिया गया। वहीं, गढ़ के सदरपुर में बुद्धप्रकाश की दुकान से पनीर का नमूना लिया। वहीं, नेशनल हाईवे 09 पर स्थित होटलों और रेस्टोरेंटों से विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की गई और कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश ...