प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। विद्यालयों में संचालित मेस, रसोई, कैंटीन आदि के लाइसेन्स पंजीकरण और नवीनीकरण कराने के साथ ही विद्यालय को ईट राइट स्कूल बनाने के आदेश दिए गए हैं। इस क्रम में जिले के 3223 राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीआईसीएसई, सीबीएसई एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में से 1181 ने ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 21 जुलाई तक पंजीकरण कराया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने अवशेष विद्यालयों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। शंकरगढ़ के सर्वाधिक 187 स्कूलों में से शून्य पंजीकरण हुआ है। सोरांव के 102 स्कूलों में से भी किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है। कौड़िहार फर्स्ट के 128 स्कूलों में से छह, कौड़िहार सेकेंड के 123 स्कूलों में से 27, मऊआइमा के 94 स्कूलों में से 18, फूलपुर के 153 स्कूलों में ...