कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर सोमवार को टोबैको कंट्रोल सेल और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 20 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 08 प्रतिष्ठानों को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल 2400 रुपये जुर्माना किया गया। टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि साइनेज लगाना अनिवार्य है। साथ ही यह भी बताया कि शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, न्यायालय परिसर और सरकारी कार्यालयों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान कई दुकानों को शीघ्र फूड लाइसेंस प्राप्त करने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा गैर धूम्रपान ...