कोडरमा, अप्रैल 23 -- कोडरमा। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार का मिलावट या खाद्य सुरक्षा से संबंधित नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने बुधवार को सूर्या होटल, वरदान होटल, राज स्वीट्स का निरीक्षण किया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से जल गुणवत्ता विश्लेषण रिपोर्ट को अद्यतन करने, खाद्य संचालकों के लिए वार्षिक चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र, रेस्तरां में स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चला कर किसी भी प्रकार के मिलावट या खाद्य सुरक्षा से संबंधित अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई की जाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...