चक्रधरपुर, अक्टूबर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम के द्वारा चक्रधरपुर क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों, होटलों, ठेला खोमचा एवं राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिठाई दुकानों से कलाकंद एवं सैंडविच स्वीट का नमूना जांच हेतु संग्रह किया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न दुकानों में इस्तेमाल किए जा रहे लड्डू, हल्दी, समोसा, आलू चोप, सब्जी मसाला इत्यादि में अखाद्य रंगों की जांच की गई, साथ ही इस्तेमाल किये जा रहे तेल की जांच फ्राइंग तेल मॉनिटर से की गई। जांच में मानक अनुरूप नहीं पाए जाने के ...