गोड्डा, सितम्बर 29 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा एवं आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए डॉ० श्वेता अमृता लकड़ा, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी,ने गोड्डा के पोड़ैयाहाट स्थित विभिन्न मिष्ठान भण्डारों एवं किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पोड़ैयाहाट चौक स्थित मिष्ठान दुकानों में रसगुल्ला का ऑन-स्पाट जांच किया गया जिसमें रसगुल्ला की गुणवत्ता ठीक पाई गई। कुछ मिष्ठान भण्डारों से निगरानी नमूना लेकर रसायनिक जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची भेजा गया है। खाद्य विश्लेषक, नामकुम, रांची से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबारियों पर अग्रत्तर कार्रवाई की जायेगी। किराना दुकान एवं मिष्ठान भण्डार संचालकों को आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए अपने परिसर में साफ-सफाई ...