चाईबासा, मई 29 -- चाईबासा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने गुरुवार को चाईबासा सदर स्थित मोदी ऑयल, गोल्डन मसाला, खंडेलवाल फ्रेश एवं विभिन्न फल दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, मिक्स मसाला, चायपत्ती एवं वनस्पति का नमूना संग्रहित किया, जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी। जांच के क्रम में फल दुकानों का फूड लाइसेंस नहीं पाया गया। जिन्हें 14 दिनों के अंदर लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया । फल विक्रेताओं के द्वारा प्रतिबंधित कैल्शियम कार्बाइड जिसे मसाला बोला जाता है का उपयोग करता नहीं पाया गया l फल पकाने के लिए एथलीन पाउच का प्रयोग पाया गया, जो कि नियम संगत है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी खाद्य कारोबारियों को फ...