गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को शहर के विभिन्न होटलों में खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री अपने टीम के साथ आधा दर्जन होटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दशहरा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत गढ़वा शहर अंतर्गत विभिन्न मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई बेहतर नहीं होने पर जायसवाल स्वीट्स, काजू स्वीट्स व विजय स्वीट्स को नोटिस भी दिया गया। निरीक्षण के क्रम में मझिआंव मोड़ स्थित बनारसी स्वीट्स की जांच की गई व जांच सैंपल लिए गए। उसके बाद मेन रोड स्थित राज लक्ष्मी स्वीट्स, जायसवाल स्वीट्स, विजय स्वीट्स, काजू स्वीट्स, मां वैष्णो स्वीट्स का भी निरीक्षण किया गया। रंका मोड़ स्थित श्रीराम स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। जहां में किचेन में साफ सफाई की कम...