आदित्यपुर, दिसम्बर 11 -- गम्हरिया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने गम्हरिया में विभिन्न रेस्टोरेंटों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान एक रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना संग्रह किया तथा प्रारंभिक जांच में पनीर में मिलावट पाए जाने पर 8 किलोग्राम पनीर को नष्ट कराया। निरीक्षण के उपरांत सभी रेस्टोरेंट संचालकों को खाद्य सामग्री केवल ज्ञात एवं प्रमाणित स्रोतों से ही क्रय करने का निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार की एक्सपायर्ड, बिना लेबल अथवा संदिग्ध खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...