सिमडेगा, सितम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गी ने जिला मुख्यालय के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और सड़क किनारे संचालित स्ट्रीट वेंडरों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर चले निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों में खाद्य तेल की गुणवत्ता का टीपीसी टेस्ट किया गया। इसके अलावे दूध एवं दूध उत्पाद जैसे पनीर, दही, खोवा आदि की भी जांच की गई। जो प्रथम दृष्टया सही पाई गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने संचालकों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर ढक्कनयुक्त कुड़ेदान अवश्य रखें। ताकि स्वच्छता बनी रहे। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यापारी मुनाफाखोरी के लालच में मिलावटी या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थ बेचता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिन...