मऊ, जून 17 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद्य सुरक्षा के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए। जिला सहायक आयुक्त खाद्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद के सभी कस्बा बाजार व नगर में निरंतर खाद्य सुरक्षा को लेकर केवल छापेमारी ही नहीं कराई जाती बल्कि जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को खाद्य सुरक्षा के बाबत जागरूक भी किया जाता है। जनपद के कैंटीन संचालित हास्पिटल, मंदिर देवस्थान, सरकारी कैंटीन, कस्तूरबा विद्यालय, आंगनबाड़ी इत्यादि सभी खाद्य पदार्थों से संबंधित संस्थानों पर भी खाद्य सुरक्षा के प्रति सभी नियमों का पाल...