पीलीभीत, मार्च 8 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राम अवतार सिंह के निर्देशन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में होली त्योहार को लेकर टीम ने प्रतिष्ठान पर चेकिंग अभियान चलाकर सैंपल भरे और जांच के लिए भेज दिए। टीम ने मोहम्मद नसीम किराना स्टोर नींबू वाली गली पुरानी सब्जी मंडी पीलीभीत से साबुत हल्दी, हरिओम पुरानी सब्जी मंडी पीलीभीत से क्रीम एनालॉग, राम अवतार किराना स्टोर पुरानी गल्ला मँडी पीलीभीत से किशमिश, पुरेंद्र किराना स्टोर किराना बाजार निकट घंटाघर पीलीभीत से देशी घी, अक्षय आनंद पुरानी सब्जी मंडी गफ्फार खां पीलीभीत से पनीर, इंडियन ट्रेडर्स निकट मालगोदाम मोहल्ला पकड़िया से ड्रिकिंग चाकलेट के नमूने भरे गए। सहायक आयुक्त ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोगश...