गुमला, दिसम्बर 3 -- गुमला। खाद्य सुरक्षा की टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी और तंबाकू निषेध पदाधिकारी वंदना स्मिता होरो ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया। टीम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रसोईघर, भोजन की गुणवत्ता, भंडारण और कीचन की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। हाइजीन मानकों की जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन को रसोईघर की स्वच्छता और भंडारण सुधारने के निर्देश दिए गए।इसी कड़ी में टीम ने कुपोषण उपचार केंद्र का भी निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने बच्चों को मिलने वाले भोजन, दूध और डालिया के सुरक्षित भंडारण, सही तापमान पर रखरखाव, नियमित गुणवत्ता जांच और हाइजीनिक प्रैक्टिस स...