कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को छापा मारकर कई दुकानों से खाद्य तेलों का सैंपल लिया। इस छापामारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार द्वारा मनीष कुमार , करनपुर सौरई के दुकान से डालडा मस्टर्ड आयल व फॉर्चून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का करनपुर सौंरई के मोहम्मद इलियास की दुकान से बेस्ट चॉइस रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, जगतपाल,अजुबा की दुकान से कुकिंग ऑयल और प्रदीप कुमार की दुकान से कुकिंग ऑयल का सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर भरत मिश्रा द्वारा फैमिली बाजार महगांव से सोयाबीन तेल किंग ब्रांड, यादव स्वीट हाउस इमामगंज से यूज्ड कुकिंग ऑयल, खुशबू ट्रेडर्स भरवारी से यूसड कुकिंग तेल व मूलचंद विजय कुमार के यहां से रिफाइंड ग्राउंड नट ऑयल नेचर फ्रेश ब्रांड तेल का नम...