कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटखोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान मिलावट की आशंका होने पर खोवा के नमूने लिए। डीएम के आदेश व सहायक आयुक्त (खाद्य) ममता चौधरी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को निरीक्षण अभियान चलाया गया। टीम ने पिंडरा चौराहे से सूर्यभान की दुकान से खोवा का नमूना लिया। यहां के बाद दुर्गापुर और सादिकपुर सेमरहा में राकेश कुमार की भट्ठी से भी खोवा के नमूने संग्रहित किए गए। टीम ने बाजार में बिकने वाले दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच के लिए नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के दौरान मिलावटी मिठाइयों और नकली खोया की बिक्र...