पीलीभीत, मार्च 6 -- बिलसंडा। होली के पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिये खाद्य सुरक्षा की टीम ने गुरुवार को बिलसंडा में आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारकर सैम्पल लिया। टीम की औचक कार्रवाई से अफरातफरी मची रही। खाद्य आयुक्त राम बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसकेसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद स्वरूप, शांतिस्वरूप व शांतनु कुमार ने बिलसंडा में शिवम मिष्ठान भंडार से खोया, कटियार किराना स्टोर व रामकिशन की दुकान से बेसन, पापड़ समेत कई बस्तुओं का सैम्पल लिया। टीम के बिलसंडा पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। कई दुकानें बंद हो गईं। खाद्य आयुक्त ने बताया होली पर्व के दृष्टिगत से शासन से मिले निर्देशों के क्रम में जिलेभर में मिलावटी खाद्य बस्तुओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। होली के त्योहार के दृष्टिगत से लोग...