मुरादाबाद, मार्च 8 -- होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार कुंदरकी नगर में रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और खाने पीने के सामान की दुकानों पर के सैंपल भरे। विभाग ने छापेमारी के दौरान नगर में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानों से सैंपलिंग के साथ साथ फूड लाइसेंस की जांच भी की गई। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नगर में अभियान चला कर कई दुकानों पर सेंपल भर लिए। इस दौरान विभाग की टीम मिटाई ओर खाने पीने की दुकानों के साथ साथ रेस्टोरेंट पर खाने के सामान की जांच कर सैंपलिंग की गई. अनिमियता पाए जाने पर कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...