सहारनपुर, जून 1 -- गंगोह। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार देर रात गांव बांसदेई सरकड में एक मकान पर छापा मारा। टीम ने मौके से आठ ड्रमों में करीब साढ़े आठ लाख रुपए कीमत का लगभग 1440 लीटर घी सीज किया। वहीं क्रीम के दो नमूने, देसी घी के चार, पनीर का एक नमूना लिया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। सीएफएसओ धनंजय शुक्ला ने बताया कि गांव बांसदेई में मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने की सूचना मिली थी। रात करीब तीन बजे उन्होंने एफएसओ जवाहर लाल और अमित सिंह और पुलिस टीम के साथ इस्तकार पुत्र शरीफ के घर पर छापा मारा। मौके पर बिना खाद्य लाइसेंस प्राप्त किए बड़े स्तर पर घी, क्रीम और पनीर बनाया जा रहा था। आसपास के लोगों का कहना था कि मिलावटी खाद्य पदार्थ रात में ही तैयार किए जाते हैं। मौके पर घी क...