पीलीभीत, मार्च 9 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली को लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए नमूना लिया। दो प्रतिष्ठानों को चेक किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राम अवतार सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र राठौर पुत्र सोहन लाल राठौर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, निकट वन विभाग कार्यालय, बीसलपुर, पीलीभीत स्थित कचरी निर्माण इकाई के निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में सार्वजनिक विक्रय के लिए भण्डारित रंगीन कचरी में खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन होने का संदेह होने पर भिन्न-भिन्न प्रकार की रंगीन कचरियों में तीन प्रकार की रंगीन कचरियों का नमूना जांच के लिए संग्रहीत करते हुए शेष लगभग 589 किग्रा रंगीन कचरी मूल्य लगभग 23560 रुपये को जब्त किया गया है। जब्त रंगीन कचरी को खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। सभी नमूने जाँच के लिए भेज दिए गए है।...